कोरोनावायरस के कारण अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान और बेरोजगारी की खबरों के बीच भारतीय उद्योग जगत के लिए अच्छी खबर आई है. फुटवेयर बनाने वाली जर्मनी की एक शीर्ष कंपनी चीन से अपनी प्रोडक्शन यूनिट समेटकर अब भारत में इसे स्थापित करने जा रही है

टॉप फुटवेयर कंपनी फॉन वेल्श (Von Wellx) ने चीन में अपने प्रोडक्शन यूनिट को बंद करने का फैसला किया है. अब कंपनी इसे भारत ला रही है. ये यूनिट उत्तर प्रदेश के आगरा में लगाई जाएगी.

यूपी के सूक्ष्म, लघु और और मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री उदय भान सिंह ने भी इसे प्रदेश के लिए अच्छा कदम बताया.

जर्मन कंपनी के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रोडक्शन यूनिट का चीन से भारत आना और उसमें भी उत्तर प्रदेश में स्थापित होने से रोजगार के अवसर मिलेंगे.

भारत में कंपनी की ये पहली प्रोडक्शन यूनिट होगी और इसके लिए भारतीय कंपनी इयेट्रिक इंडस्ट्रीज (Iatric Industries) के साथ कंपनी ने करार कर लिया है.

इयाट्रिक इंडस्ट्रीज के डाइरेक्टर और सीईओ आशीष जैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इससे देश में 10 हजार से भी ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version