अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सैन्य सहयोगी में कोरोना वायरस की पुष्ठि होने के बाद गुरूवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब हर रोज कोविड-19 की जांच कराएंगे।
बता दें कि ट्रंप के सैन्य सहयोगी को कोरोना की पुष्ठि होने के बाद से पूरा अमेरिकी प्रशासन में हड़कंप मच गया था। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह उनसे ज्यादा संपर्क में नहीं आए थे। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘मैं उनसे बहुत कम संपर्क में आया। मैं जानता हूं कि वह कौन हैं। वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। लेकिन मैं उनके बहुत कम संपर्क में आया था। उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी उनसे बहुत कम संपर्क में आये थे। लेकिन माइक और मेरी जांच की गयी। एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘वह, उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस की हर रोज जांच करवाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी हाल ही में अपनी जांच करवाई है।