कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने विदेश से लौटे लोगों को क्वारंटीन (एकांतवास) में रहने के लिए कई विकल्प दिए हैं। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि विदेश से लौटे लोग अपने घर में जगह न होने की स्थिति में खुद को क्वारंटीन करने के लिए होटलों, सर्विस अपार्टमेंट या लॉज में ठहर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें खुद भुगतान करना पड़ेगा।
मंत्रालय ने विदेश से लौटे लोगों के बारे में गुरुवार शाम को अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए। जिसमें मंत्रालय ने कहा कि देश में जारी कोरोना संकट की वजह से होटल, सर्विस अपार्टमेंट और लॉज खाली पड़े हैं। ऐसे में इनमें ठहरने का इंतजाम किया गया है।
मंत्रालय का कहना है कि जिन लोगों के पास अपने घर में क्वारंटीन में रहने के लिए आवश्यक स्थान नहीं है, वे ऐसी सुविधाओं का विकल्प चुन सकते हैं।
बता दें कि गुरुवार रात को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 363 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विमान केरल पहुंचे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि 177 यात्रियों और चार नवजात शिशुओं को लेकर एक विमान रात को करीब 10 बजकर नौ मिनट पर कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।