रांची। वेतन विपत्र से आपदा राहत कोष में सहयोग राशि देने का रास्ता साफ हो गया है। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में अनुरोध किया था। झारखंड के मुख्य सचिव के निर्देश के तहत योजना सह वित्त विभाग द्वारा राज्यकर्मी एवं शिक्षक के वेतन भुगतान के लिए संचालित बिल मैनेजमेंट सिस्टम में प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में वेतन विपत्र से ही सहयोग देने के लिए प्रावधान किया गया है। इस आशय की जानकारी सभी विभागों के प्रधान सचिव/ उपायुक्त एवं कोषागार पदाधिकारियों को दी गयी है। बता दें कि अबतक वेतन विपत्र से सहयोग देने का प्रावधान नहीं होने के कारण विगत 15 फरवरी को तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पुलवामा शहीदों सम्मन स्वरूप एक दिन का वेतन देने के राज्य कर्मियों और शिक्षकों के निर्णय के बावजूद भी सहयोग राशि नहीं ली जा सकी थी। वेतन से ही राहत कोष में सहयोग देने की इस व्यवस्था के लिए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्या सचिव एवं अपर मुख्या सचिव वित्त को धन्यवाद दिया है।
वेतन विपत्र से आपदा राहत कोष में सहयोग राशि देने का रास्ता साफ
Previous Articleएक लाख ऑटो , चार लाख मजदूर और तय करनी है 2000 किमी
Next Article कोरोना से जीतने को ‘गोवा मॉडल’ पर चले उद्धव
Related Posts
Add A Comment