रांची। 2019 जुलाई में नियुक्त शिक्षकों को अब तक वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। सर्टिफिकेट जांच के नाम पर शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित रखा गया है। इस पर झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जतायी है। कहा है कि सर्टिफिकेट जांच के नाम पर 11 महीने तक वेतन का भुगतान लंबित रहना खेदजनक है। झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू, प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद कयामुद्दीन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार दुबे ने यथाशीघ्र वेतन भुगतान प्रारंभ करने की मांग की है ।