रिलायंस जियो आजकल लगातर बड़ी-बड़ी निवेश डील करने में लगी है। पिछले करीब 20 दिनों में जियो ने तीसरी बड़ी निवेश डील कर ली है। एक तरफ जहां दुनिया लॉकडाउन के चलते कारोबारी गतिविधियों के थमने से परेशान है, वहीं रिलायंस जियो बड़ी-बड़ी डील कर सभी को चौंका रही है। जियो ने इस बार अमेरिकी कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के साथ निवेश डील की है। यह कंपनी रिलायंस जियो की 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे पहले रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ, और इसके बाद अमेरिकी की ही कंपनी सिल्वर लेक के साथ एक बड़ी निवेश डील की थी।
रिलायंस जियो की इससे पहले अमेरिकी कंपनी ने सिल्वर लेक के साथ 5655.75 करोड़ रुपये की निवेश की डील की थी। इसके तहत सिल्वर लेक 5,655.75 करोड़ रुपये में रिलायंस जियो की 1.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। वहीं सबसे पहले रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ 43, 574 करोड़ रुपये की निवेश साझेदारी की घोषणा की थी।
विस्ता इक्विटी ने रिलायंस जियो में निवेश की घोषणा की है। अब अमेरिकी कंपनी विस्टा इक्विटी ने कहा है कि वह रिलायंस जियो में बड़ा निवेश करने जा रही है। विस्टा इक्विटी कंपनी रिलायंस जियो में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए यह 11,367 करोड़ रुपये चुकाएगी। इस बात की घोषणा आज रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो ने की है। रिलायंस जियो में यह निवेश 4.91 लाख करोड़ की वैल्यूएशन पर किया जा रहा है। वहीं इससे बाद जियो की इंटरप्राइजेज वैल्यू बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।