ऐसे सभी सेलेब्स घर में बंद है. वहीं, अगर सलमान खान की सबात करें तो सलमान खान अपने पनवेल फार्म हाउस में अपना लॉकडाउन बिता रहे हैं. लॉकटडाउन में टाइम पास करने लिए सलमान आए दिन कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं. सलमान खान इस दौरान कभी पेंटिंग कर रहे हैं तो कभी गाने गा रहे हैं. हाल ही में सलमान का ‘प्यार कोरोना’ सॉन्ग रिलीज हुआ था. सलमान खान के इस सॉन्ग को फैन्स का काफी प्यार मिला था. अब एक बार फिर सलमान खान का नया गाना ‘तेरे बिना’ रिलीज होने वाला है. ‘तेरे बिना’ गाने में सलमान खान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे.
प्यार कोरोना’ के बाद अब रिलीज होगा सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का नया सॉन्ग ‘Tere Bina’
Related Posts
Add A Comment