जमशेदपुर की बिजली की समस्या को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की. इस आवासीय कार्यालय में श्री राय ने जमशेदपुर पूर्वी के साथ-साथ पूरे जमशेदपुर में बिजली की जिस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है, उसके बारे में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सरयू राय ने कई सारी जानकारी ली तो उनके मुंह से बरबस ही निकल गया कि ऐसी खराब व्यवस्था जमशेदपुर पूर्वी में कैसे थी. इसको कोई ठीक क्यों नहीं कराया. गैर कम्पनी इलाकों में बिजली आपूर्ति में सुधार लाने को लेकर बुलायी गयी में बिजली विभाग के जीएम की ओर से कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एवं कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में बिजली का लोड कल बढ़कर 300 एम्पियर हो गया था, जिसके कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी, पिछले वर्ष इसी माह 260 एम्पियर था. उन्होंने बताया कि गोलमुरी ग्रिड से बिरसानगर से आस्था पैलेस तक जाने वाली बिजली लाइन पर भार काफी बढ़ गया है. यह भार तभी कम होगा जब गोलमुरी लाइन से सीधे आस्था सब स्टेशन तक बिजली आपूर्ति की जाये. यह काम बहुत दिनों से लंबित पड़ा हुआ है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version