प्यार में हर रिश्ता विश्वास से मजबूत करता है। यदि आप अपनी पार्टनर के साथ ईमानदारी से रिश्ता निभा रहे हैं, लेकिन ऐसे में कभी ना कभी आपके पार्टनर के धोखा देने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
यदि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो आप इन संकेतों के माध्यम से सच्चाई का पता लगा सकते हैं, तो इसके लिए आपके अपने पार्टनर के व्यवहार पर ध्यान देना पड़ेगा है।
यदि आपका पार्टनर आपसे एक नहीं बल्कि बार-बार झूठ बोल रहा है तो आपको इस बात को समझ जाना चाहिए कि वह आपसे धोखा कर रहा है। तो आइए आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए उन संकेतों के बारें में जानकारी दे रहे है।

ध्यान दें कि जब आपका साथी आपके बात करता है तो उसकी नजरें कहां होती हैं. किसी खास बात पर जिसे लेकर आपके मन में संशय हो आप उनकी आंखों में आंखें डालकर सुनें. अगर वह नजरें चुराएं या मुंह ही फेर लें तो इस बात की पूरी संभावना है कि वह झूठ बोल रहे हैं.

अगर आपका पार्टनर बिजनेस ट्रिप पर जाने की बात कहकर हर महीने घर से गायब रहता है तो आपको उस पर शक करना चाहिए। समझ लीजिए दाल में जरूर कुछ काला है और आपके पार्टनर का किसी और के साथ भी चक्कर चल रहा है। अगर आपका पार्टनर बिजनेस ट्रिप का बहाना बनाकर हर माह घर से निकल जाता है तो आपको जरूर शक करना चाहिए।

अगर किसी से देर तक बात कर रहे हैं, तो उसकी भाव भंगिमाओं पर ध्यान दें. अक्सर झूठ बोलने वाला इंसान जबरन एक्सप्रेशन देने की कोशिश करता है. इससे आप ये पता कर सकते हैं कि साथी कितना सच्चा है और कितना झूठा.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version