गुमला. पीएलएफआई नक्सलियों के दस्ते से अकेले लड़कर एरिया कमांडर बसंत गोप को मारने वाली बिनीता उरांव को जिले के एसपी एचपी जनार्दनन ने सम्मानित किया. शुक्रवार को एसपी गांव पहुंचकर बिनीता से पूरी घटना की जानकारी ली. उसके बाद बिनीता को 21 हजार रुपये बतौर इनाम दिया. साथ ही राशन के पैकेट भी दिये. एसपी ने बिनीता को उसके परिवार की सुरक्षा का भरोसा दिलाया. एसपी ने कहा कि इसी तरह की हिम्मत से अपराधियों का मनोबल टूटता है. लेकिन लोग कानून को हाथ में लेने का प्रयास ना करें. पुलिस को सूचित करें. इस तरह के लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस सक्षम है.
नक्सली दस्ते से अकेले मोर्चा लेने वाली महिला को एसपी ने किया सम्मानित
Previous Articleकोडरमा में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप
Next Article कपड़ा दुकान संचालक को पुलिस ने दबोचा
Related Posts
Add A Comment