– कमेटी की रिपोर्ट पर हरियाणा सरकार लेगी दिल्ली की सीमाओं के संबंध में अगला फैसला   
चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस को दिल्ली से सटी हरियाणा की सीमाओं पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश देते हुए एक हाई पावर कमेटी को गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही सरकार दिल्ली की सीमाओं के संबंध में अगला फैसला लेगी।
गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज सुबह से ही डाक्टरों, वकीलों, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलेंस और सफाई कर्मियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को दिल्ली से हरियाणा की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा ने पहले भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय की हर गाइडलाइन का अनुपालन किया है। इसीलिए कोरोना नियंत्रण में हैं। इस बीच दिल्ली से सटे हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम में चार सौ, फरीदाबाद में तीन सौ, सोनीपत में तीन सौ और झज्जर जिले में करीब दो सौ केस कोरोना के सामने आ चुके हैं। बाकी जिले ऐसे हैं, जिनमें 50 या उससे कम केस हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया कि हमें दिल्ली और हरियाणा के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर कोई चिंता नहीं है। यदि हरियाणा सुरक्षित होगा तो व्यापार भी चलाया जा सकेगा। महज व्यापार के लिए हरियाणा की जनता को खतरे में नहीं डाल सकते। एमएचए की गाइड लाइन है कि इंटरस्टेट मूवमेंट की अनुमति नहीं देनी है। हम उसी का अनुपालन कर रहे हैं। गृहमंत्री के अनुसार स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा के नेतृत्व में एक हाई पावर कमेटी दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों का मुआयना करेगी। इस कमेटी में हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सूरजभान कांबोज समेत कई अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यदि अधिक सख्ती करनी पड़ी तो की जाएगी और यदि ढि़लाई की सफारिश की गई तो उस पर भी विचार होगा। विज ने दावा किया कि हरियाणा किसी भी खराब से खराब स्थिति से निपटने को तैयार है। यदि हम दिल्ली की सीमाओं पर सख्ती नहीं करेंगे तो हरियाणा का हाल भी दिल्ली के जैसा हो जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version