चंडीगढ़ । राष्ट्रीय राजधानी से सटे जिले फिर से कोरोना के हॉटस्पॉट बन रहे हैं। लिहाजा लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने दिल्ली बार्डर को पूरी तरह सील कर दिया है। दोनों तरफ से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है तो कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में टेस्टिंग का कार्य जोरों पर है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों से रिकवरी व डबलिंग रेट बिगड़ गया है, जो सरकार के लिए चिंताजनक है। महज तीन दिनों में 300 से ज्यादा मामले आने से रिकवरी रेट 57.59 पर पहुंच गया है तो डबलिंग रेट भी 17 दिन पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 109481 पर पहुंच गया है, जिसमें से 103683 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 4263 की रिपोर्ट का इंतजार है। यही नहीं प्रत्येक 10 लाख पर संदिग्धों का आंकड़ा 4319 पर पहुंच गया है।
शुक्रवार को 50 नए मरीज आए, जिसमें से अकेले फरीदाबाद से 21 मरीज हैं। वहीं नूंह, पंचकूला में 1-1, महेंद्रगढ़ में 3 और करनाल में 4, रेवाड़ी में 5, सोनीपत में 15 नए मरीज आए हैं। केवल 3 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, इसके बाद अब तक 884 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। करनाल में यूपी से आने वाले दो नाई भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 1554 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 405, फरीदाबाद में 297, सोनीपत में 195, झज्जर में 97, नूंह में 67, पानीपत में 60, पलवल में 51, अंबाला में 47, करनाल में 46, महेंद्रगढ़ में 39, जींद में 29, पंचकूला में 25, हिसार व कुरुक्षेत्र में 26-26, रोहतक में 24, रेवाड़ी में 23, सिरसा में 14, भिवानी व फतेहाबाद में 11-11, कैथल में 10, यमुनानगर में 9 तथा चरखी-दादरी में 8 संक्रमित मरीज हैं।
इटली के 14 नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 884 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 193, सोनीपत में 139, फरीदाबाद में 138, झज्जर में 90, नूंह में 65, अंबाला में 40, पलवल 39, पानीपत में 36, पंचकूला में 25, जींद में 18, करनाल में 16, सिरसा व नारनौल में 9-9, यमुनानगर में 8, रोहतक में 10, भिवानी व फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में 7-7, हिसार में 5 रेवाड़ी में 4, कैथल 3 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।