नई दिल्ली । इस साल की मल्टीस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप को कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता पहले 4-13 सितंबर के बीच नीदरलैंड के अलमेरे शहर में आयोजित होने वाली थी।
मल्टीस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप एक 10-दिवसीय प्रतियोगिता है, जिसमें दुनिया के 8,000 से अधिक एथलीट शामिल होते हैं। इसमें दुआथलॉन, लंबी दूरी की ट्रायथलॉन और एक्वाथलॉन जैसे खेल शामिल होते हैं। विश्व ट्रायथलान ने एक बयान में कहा, “टाउंसविले में आयोजित होने वाली 2021 की प्रतियोगिता अब 2022 में आयोजित की जाएगी। जबकि, इबीसा अब 2023 की प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।”
विश्व ट्रायथलॉन के अध्यक्ष मैरिसोल कैसादो ने कहा, “यह एक आसान निर्णय नहीं है, लेकिन दुनिया भर के एथलीटों के सामने आने वाली स्थिति को देखते हुए, हम सभी सहमत थे कि सभी संबंधितों के लिए सबसे अच्छा विकल्प इस प्रतियोगिता को एक वर्ष तक आगे बढ़ाना है।”
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर मार्च में रोक लगा दी गई थी।कोरोनावायरस के चलते विश्व के 59 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इसके चलते तीन लाख 64 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।