रामगढ़। रांची-पटना मुख्य मार्ग अंतर्गत फोरलेन सड़क चुटूपालू घाटी में एक और भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर जा रही लोहे का प्लेट लगा ट्रेलर संख्या आरजे 32 जीसी 3232 ने गड़के मोड़ पर पहले से खड़ी एलमुनियम सीट से लदा ब्रेकडाउन ट्रक संख्या सीजी 07सीए 0287 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में ट्रेलर चालक जलवार राजस्थान निवासी विष्णु कुमार नागर, पिता अवर लाल नागर और खलासी ईश्वर दास स्वामी, पिता भगवान दास स्वामी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुंचे सदलबल के साथ रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर रामसारिक तिवारी ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालक और खलासी को निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद सड़क पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त टेलर के कारण रामगढ़ आने वाली मार्ग कुछ घंटे के लिए आवागमन बाधित हो गया। सड़क पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन को प्रेम के माध्यम से हटाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो पायी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version