तुर्की के अधिकारियों ने पूर्व शीर्ष फुटबॉलर को गिरफ्तार किया है जिसने कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे अपने पांच वर्षीय बेटे की हत्या की बात स्वीकार की. केवहेर टोकटास ने खुद को पुलिस के हवाले किया. उसने कबूल किया कि उसने चार मई को अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
बच्चा कोरोना जांच में निगेटिव पाया गया. फुटबॉलर ने कहा कि उसने बच्चे को इसलिये मारा क्योंकि वह उससे प्यार नहीं करता था. बच्चे को खांसी बुखार की शिकायत पर 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था