देवघर। पैदल चलकर आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में 19 दिनों तक लगातार पैदल चलकर बिजयबाड़ा से देवघर पहुंचा सात युवकों का समूह। इस बाबत बिहार के बांका जिला के तारापुर निवासी गुंजन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि रास्ते में कहीं कुछ खाना-पीना मिल गया तो खा लिया वरना भूखे-प्यासे ही लगातार चलते हुए झारखंड-बिहार सीमा के दर्दमारा तक पहुंचा। गुंजन ने बताया कि रास्ते में कोई ट्रक वाला मिला तो सहानुभूति पूर्वक कुछ दूरी के लिए बैठा लिया जबकि पूरा का पूरा रास्ता पैदल ही चलकर आना पड़ा।

गौरतलब है कि इन मज़दूरों के समूह को सांसद निशिकांत दुबे के निर्देशानुसार चल रहे राहत शिविर में भोजन कराया गया तथा बिहार बार्डर तक ओटो से पहुंचा दिया गया, जहां से मजदूर तारापुर तक अपने गांव तक पैदल ही सफर के लिए निकल पड़े।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version