रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिए शनिवार से शुरू होनेवाले टीकाकरण अभियान को स्थगित करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा शनिवार को इस आशय की विज्ञप्ति जारी की गयी। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार के अधिकृत संस्थानों द्वारा कोविड -19 का टीका  उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण एक मई से 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का केंद्र सरकार द्वारा घोषित टीकाकरण  कार्यक्रम  स्थगित किया जाता है। टीका उपलब्ध होते ही टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस आयुवर्ग के 1.67 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगवाने की घोषणा की है। इसके लिए पहले चरण में टीके की 50 लाख खुराक के ऑर्डर दिये जा चुके हैं और इसके एवज में दो सौ करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version