कोरोना वायरस को लेकर अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर भारत से लेकर सिंगापुर तक बवाल मच गया है। दिल्ली के सीएम के इस ट्वीट पर सिंगापुर ने भारतीय हाई कमिश्नर को तलब कर कड़ी आपत्ति भी जताई है। दरअसल सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों, बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।
केजरीवाल के इस ट्वीट पर सिंगापुर ने भारतीय हाई कमिश्नर को तलब कर आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही इस पर सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बकायदा बयान जारी कर केजरीवाल के बयान को झुठलाया। दूसरी तरफ सिंगापुर के विदेश मंत्री ने भी नेताओं को तथ्यों से जुड़े रहने की नसीहत देते हुए कहा कि सिंगापुर वैरिएंट जैसी कोई चीज नहीं है।
सिंगापुर सरकार की ओर से आए इस बयान के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी केजरीवाल को फटकार लगाई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सिंगापुर और भारत कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मजबूत साथी रहे हैं। सिंगापुर ने ऑक्सीजन सप्लायर और ढुलाई के हब के तौर पर किरदार निभाया है। उनकी तरफ से मदद के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट लगाना हमें बेहतरीन रिश्तों पर बोलने में मदद करता है।”