कूड़ादान एक ऐसी चीज है.जिस पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और उसे कहीं भी रख देते हैं. मकान वास्तु के हिसाब से सना बना हो तो घर में सुकून और समृद्धि नहीं आती है. वास्तु के हिसाब से इसे घर में रखने के लिए सही दिशा का चुनाव करना बहुत जरूर है.
वास्तु के हिसाब से कूड़े दान रखने के लिए उपयुक्त दिशा दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम मानी गई है. यहां कूड़ादान रखने से आपके दिमाग में व्यर्थ की बातें नहीं आती, आप अपने काम पर ठीक से फोकस करते हैं. कूड़ा दान इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मकता आती है. किसी प्रॉपर्टी या फिर किसी जगह या व्यक्ति के पास फंसा हुआ है तो बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं निकल रहा है तो घर के कूड़ेदान की दिशा देखें. यदि कूड़ादान उत्तर दिशा में कूड़ादान रखा है तो यही कारण है जो आपका पैसा फंसा हुआ है. आपको कूड़ेदान की दिशा बदलनी होगी.
वास्तु के मुताबिक उत्तर दिशा में कूड़ादान रखने से धन प्राप्ति के नए अवसर नहीं मिलते वही धन हानि होने की भी संभावना बनी रहती है. नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के रास्ते में भी यह बाधा उतपन्न करता है. भूलकर भी इस दिशा में कूड़ेदान नहीं रखें. वहीं दूसरी ओर उत्तर-पूर्व में दिशा में कूड़ादान रखने से आर्थिक समस्याएं आती हैं वहीं परिवार के रिश्ते भी एक दूसरे के साथ खराब होते हैं.