चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ मजबूत हो गया है और यह गुजरात एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि यह 17 मई को तट से टकराएगा। वहीं, इसकी वजह से मुंबई में तेज हवाएं चल सकती है और बारिश हो सकती है जिसके चलते राज्य में अलर्ट किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तूफान ‘तौकते’ पर महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

शाह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं। और तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं। बैठक में दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version