देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए केस दो लाख के आस-पास रहे हैं। बीते एक सप्ताह में संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड आई है लेकिन महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा में कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 2,11,298 केस आए जबकि 3,847 लोगों की मौत हुई। इस दौरान उपचार के बाद 2,83,135 लोग ठीक हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,37,69,093 हो गई है। उपचार के बाद अब तक इस महामारी से 2,46,33,951 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 3,15,235 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 24,19,907 है। अब तक 20,26,95,874 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।