नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) के कड़े बायो बबल में कोविड-19 की घुसपैठ हो चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दो खिलाड़ी संदीप वारियर (Sandeep Warrier) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जाने वाला आईपीएल मैच स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा पैट कमिंस समेत पांच अन्य खिलाड़ी बीमार बताए जा रहे हैं.

इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बॉलिंग कोच एल बालाजी, सीईओ काशी विश्वनाथन और टीम बस का क्लीनर के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई. अब खबर आ रही है कि चेन्नई ने भी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच को खेलने से मना कर दिया है. क्या ऐसे में आईपीएल के तय शेड्यूल पर बाकी मैच हो पाएंगे? आइए परिस्थितियों पर एक नजर डालते हैं और साथ ही जानते हैं कि क्यों आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मैच भी स्थगित हो सकता है?

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version