रांची । कोरोना काल में सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह( मिनी लॉकडाउन) को लेकर रविवार से सख्ती बरतते हुए पूरे राज्य में आवागमन के लिए ई-पास जारी किया गया है। इस विपदा की घड़ी में भी कुछ लोग फर्जीवाड़ा कर फायदा कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रांची के डोरंडा थाना पुलिस ने इसी क्रम में फर्जी ई पास बनाकर पैसा ठगने का काम कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेंद्र साव बताया गया है। वह हजारीबाग के केरेडारी का रहने वाला है। इसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोगों के आवागमन के लिए फर्जी पास बनाकर पैसा ठगने का काम किया जा रहा है। सूचना के बाद डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version