विनायक दामोदर सावरकर अर्थात वीर सावरकर की शुक्रवार को जयंती के खास मौके पर उनकी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है जिसका नाम ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ होगा।
फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के त्याग और बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी। प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने फिल्म के बारे में जानकारी दी है। संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म को पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आजादी के इतिहास की पूरी बात अभी जानना बाकी है! मिलिए #स्वतंत्रवीरसावरकर से बहुत जल्द…. इसके आगे उन्होंने लिख ‘वीर सावरकर की आलोचना और तारीफ दोनों ही की जाती है। उन्हें पोलराइजिंग करने वाला बता दिया गया है। लेकिन मुझे लगता है लोगों को उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उनका देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका रही है। हमारी कोशिश उनके जीवन और उनकी यात्रा के बारे में बताने की है।”
विनायक दामोदर सावरकर अर्थात वीर सावरकर की शुक्रवार को जयंती के खास मौके पर उनकी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है जिसका नाम ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ होगा।