देवघर। देवघर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हूए आज फिर 14 साईबर आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया है कि गिरफ्तार 14 साइबर आरोपितों के पास से 23 मोबाइल, 37 सिम, 9 बैंक पासबुक, चार चेक बुक और 11 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिले के सारठ थाना अंतर्गत जमुआसोल, पत्थरगड़ा एवं पालोजोरी थाना अंतर्गत लहजारी ,बसहा गांव में की गई छापेमारी में उपरोक्त सभी आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तार आरोपितों में राजेश मंडल, मुकेश मंडल, अमित राजभर, गुड्डू राजभर, प्रदीप यादव, निरंजन यादव, पवन ठाकुर, उमेश राजभर, चन्दन मंडल, कुंदन मंडल, उमेश दास, अनिल राणा, पंकज कुमार, उत्तम राणा शामिल हैं।