धनबाद। जेल में बंद शूटर अमन सिंह के नाम पर जमीन कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है।

वहीं, दूसरे मैसेज में लिखा गया है- “मैं अमन सिंह गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं। यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो गैंग को नजरअंदाज कर रहें हैं। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाला खान की तरह आप भी अपनी बारी का इंतजार करें। क्योंकि, लाला ने भी इग्नोर किया था और 72 घंटे के अंदर गैंग ने उसे इग्नोर कर दिया।” मैसेज के अंत मे अमन सिंह गैंग लिखा है। जमीन कारोबारी ने पुलिस से मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।