बार एसोसिएशन का फैसला
रांची। रांची जिला बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 31 मई तक जिला के अधिवक्ता कोर्ट कार्य नहीं करेंगे। यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लिया गया है। बताया गया है कि 31 मई को हालात को देखते हुए आगे कार्य शुरू करने पर फैसला लिया जायेगा। बता दें कि पिछले रविवार को झारखंड बार कौंसिल की बैठक हुई थी, जिसके तहत 16 मई तक राज्य के अधिवक्ताओं को कार्य नहीं करने की सलाह दी गयी थी। साथ ही कौंसिल ने कहा था कि 16 मई के बाद जिला एसोसिएशन अपने स्तर से ये निर्णय ले कि उन्हें कोर्ट कार्य करना है या नहीं। एसोसिएशन 17 मई से इस बाबत निर्णय ले सकते हैं। रांची जिला एसोसिएशन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि रांची में संक्रमण और मृत्यु दर दोनों भयावह स्थिति में है। पिछले कुछ हफ्तों से बार एसोसिएशन के दो-तीन सदस्यों को प्रतिदिन कोरोना महामारी से निधन हो रहा था, जो कि अत्यंत दुखद है। कार्य बंद रहने से सदस्यों के संक्रमण और मृत्यु दर में काफी कमी आयी है।
Previous Articleअच्छा संकेत: कोरोना संक्रमण हो रहा कम, पर सचेत रहने की जरूरत
Related Posts
Add A Comment