रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में रविवार को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिसिया सख्ती दिखाई पड़ी। चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मियों की ओर से बिना इ-पास के लोगों को वापस लौटा दिया जा रहा था। वहीं, सरकार की ओर से लागू कड़ाई को अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारी समझ कर भी पालन करते नजर आये। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए झारखंड में 16 से 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लगाया गया है। इस दौरान बिना इ-पास के कोई भी व्यक्ति वाहन के साथ जिले में एक जगह से दूसरी जगह नहीं आ-जा सकता है। हालांकि बेवसाइट नहीं खुलने के कारण कई लोगों का इ-पास नहीं बन पाया। वहीं सुबह-सुवह सब्जी मार्केट में भीड़ जरूर दिखाई पड़ी, लेकिन इसके बाद से शहर में समय बीतने के साथ सन्नाटा पसरने लगा।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि शहर के सभी चौक-चौराहों पर सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।