। एयर इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की डेटा प्रोसेसर कंपनी सीता पैसेंजर सर्विस सिस्टम से चुनिंदा लोगों का डेटा लीक हुआ है। यात्रियों के पर्सनल डेटा में उनका नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, पता, पासपोर्ट नंबर, टिकट की जानकरियां, स्टार एलायंस और एयर इंडिया के फ़्रीक्वेंट फ़्लायरों का डेटा और क्रेडिट कार्ड का डेटा लीक हुआ है।
45 लाख यात्रियों के डेटा पर साइबर अटैक
बाताया जा रहा है कि एयर इंडिया के पैसेंजर सर्विस सिस्टम पर 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच रजिस्टर हुए विश्वभर के 45 लाख यात्रियों के डेटा पर साइबर अटैक हुआ है। जबकि एयर इंडिया को इसकी पहली सूचना 25 फरवरी 20 21 को मिली।
वहीं एयर इंडिया ने सफाई दी है कि यात्रियों के क्रेडिट कार्ड डेटा के साथ उनका सीवीवी नंबर या सीवीसी नंबर लीक नहीं हुआ है, साथ ही फ़्रीक्वेंट फ़्लायर्स के पासवर्ड का डेटा भी सुरक्षित है। एयर इंडिया ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
एयर इंडिया के दो विमानों को मिली थी आतंकी धमकी
बता दें कि पिछले साल एयर इंडिया के दो विमानों को आतंकी धमकी मिली थी। ये धमकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने दी।आतंकी पन्नू ने कई लोगों को फोन पर वॉइस कॉल्स के जरिए धमकी दी। इसी क्रम में उसने 5 नवम्बर को एयर इंडिया के दो विमानों को लंदन न पहुंचने देने की धमकी दी। जिसके बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
इस बारे में दिल्ली पुलिस के एयरपोर्ट डीसीपी ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ाते हुए धमकी मिलने की जानकारी दी थी। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर हुए और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। साथ ही डायल, एयर इंडिया, एयरपोर्ट पुलिस, सीआईएसएफ सिक्योरिटी यूनिट और स्पेशल सेल को अलर्ट पर रखा गया।
उड़ानों को लंदन नहीं जाने देने की धमकी
एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया था कि इनपुट आया है कि सिख फॉर जस्टिस नाम का एक आर्गनाइजेशन है जिसने धमकी दी है कि 5 नवंबर को एयर इंडिया की दो उड़ानों को वह लंदन नहीं जाने देगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर हमने स्टेक होल्डर्स की मीटिंग की है। सुरक्षा व्यवस्था अभी से पुख्ता कर दी गई है।