नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में पश्चिम बंगाल में हिंसा का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्देश देने की मांग की गई है।
वकील घनश्याम उपाध्याय ने दायर याचिका में कहा है कि पश्चिम बंगाल में 16 बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की हत्या की गई है। ये हत्याएं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह पर की गई हैं। इन हत्याओं की एसआईटी से जांच की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विरोधियों को सरकार की ओर से निशाना बनाया जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि देश को तालिबान बनने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से वहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट मंगाई जाए।