नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी योग गुरु बाबा रामदेव के बयान की निंदा की है। यहां के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए ) ने मांग की है कि बाबा रामदेव अपने बयान के लिए माफी मांगें।
सफदरजंग अस्पताल के आरडीए अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि बाबा रामदेव ने डॉक्टरों, नर्सों व सभी कोरोना योद्धाओं को अपमानित किया है। इस कृत के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। डॉक्टर मनीष ने कहा कि सफदरजंग आरडीए के चिकित्सक रेजिडेंट डाॅक्टरों के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन आफ रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) के साथ मिलकर रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने बीते दिनों टीकाकरण अभियान और ऐलोपैथिक डाॅक्टरों पर एक बयान दिया था। उसके विरोध में फोर्डा ने एक जून को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। डॉक्टर मनीष ने बताया कि फोर्डा से जुड़े देश भर के सभी रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) रामदेव के खिलाफ एक जून को काला दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के दिन सभी डॉक्टर अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपनी पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।