नई दिल्ली । फ्रांस ने रविवार को आठ ऑक्सीजन प्लांट भेजे हैं, जिनमें से चार का इस्तेमाल दिल्ली के अस्पतालों में होगा। इसके अलावा करीब 28 टन सामग्री भेजी गई है। फ्रांस की ओर से भेजा गया प्रत्येक ऑक्सीजन जनरेटर 250 मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराने सक्षम हैं।

फ्रांस के राजदूत इमैन्युल लेनिन की ओर से आए एक बयान के अनुसार प्रत्येक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट भारतीय अस्पताल को अगले 10 वर्षों के लिए आत्मनिर्भर बना देगा। उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य रणनीतिक भागीदारी का एक नया क्षेत्र होगा, जिससे एक दूसरे को मजबूती मिलेगी।

फ्रांस के दूतावास से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ अस्पतालों में प्लांट लगाए जायेंगे। इनमें से छह दिल्ली-एनसीआर में होंगे और एक-एक तेलंगाना व हरियाणा में भी लगाया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version