न्यूयॉर्क। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने सख्ती बढ़ा दी है। देशभर में 2,857 दुर्गा पूजा मंडपों की सुरक्षा के लिए बीजीबी की 430 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। बीजीबी के अनुसार, 24 आधार शिविरों की स्थापना कर सीमावर्ती और अन्य संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, इन 2,857 मंडपों में से 1,411 सीमावर्ती इलाकों में और 1,446 मंडप अन्य क्षेत्रों में स्थित हैं। इस बीच, हिंदू संगठनों ने दुर्गा पूजा से पहले मंदिरों और मूर्तियों पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई है।

13 जिलों में मंदिरों और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। मोहननगर सर्बोजनिन पूजा समिति और बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद ने ढाका के ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे साल सुरक्षा की मांग की।

जयंत कुमार देब ने कहा, “सिर्फ पांच दिनों की नहीं, बल्कि पूरे 365 दिनों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।” वहीं परिषद के अध्यक्ष बासुदेव धर ने झूठे मुकदमों की वापसी और पीड़ितों को पूजा में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की।

सुब्रत चौधरी ने मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, नेताओं ने मेट्रो सेवा रात 11 बजे तक चलाने की भी अपील की। इस वर्ष 33,355 पूजा मंडप स्थापित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1,894 अधिक हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version