रांची । झारखंड सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 27 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान ओर भी ज्यादा पाबंदियां लगायी गयी हैं। साथ ही ज्यादा सख्ती भी बरती जायेगी। राज्य में बसों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है।
इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस संचालन बंद होगा। 16 मई से सख्ती और बढ़ाई जायेगी। शादी में केवल 11 लोगों को ही अनुमति दी गयी है। निजी वाहनों को बाहर जाने के लिए पास लेना होगा। राज्य में वापस आने वालों को अनिवार्य रूप से करानी होगी कोरोना की जांच।
किन-किन बिंदुओं पर है नजर
-इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस संचालन होगा बंद
-शादी समारोह में सिर्फ 11 लोग हो सकेंगे शामिल
-हाट बाजारों में होगी सख्ती
-निजी गाड़ियों को लेना होगा पास
-दुकानें पहले की तरह रहेंगी खुली
-ऑटो का परिचालन जारी रहेगा