नयी दिल्ली। आज पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है। इस लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर भी इसकी चपेट में आए हैं और अपनी जान गवां चुके हैं।आईएमए ने दावा कि है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब तक 269 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। हालांकि ये संख्या पहली लहर से कम हैं। कोरोना की पहली लहर में देश में 784 डॉक्टरों की मौत हुई थी।
बिहार में गई सबसे ज्यादा डॉक्टरों की जान
आईएमए के दावे के अनुसार कोरोना की इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की जान बिहार में गई है। बिहार में मरने वाले डॉक्टरों की संख्या 78 हैं। जबकि यूपी में 37 और दिल्ली में 28 डॉक्टरों की मौत हुई है। इन तीन राज्यों में सबसे ज्यादा डॉकटरों की मौत हुई है।आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वाले डॉक्टरों की संख्या 14 है।
कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले
देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं।इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है।
वहीं 4 हजार 329 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
देश में हुआ इतना टीकाकरण
देश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 14 लाख 79 हजार 592 खुराक लगाई गईं। इसके साथ ही अब तक टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ से अध्क हो गया है। ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6 लाख 63 हजार 329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59 लाख 32 हजार 704 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।