नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल के साथ द्विपक्षीय मामलों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच आव्रजन और नागरिकों के आवागमन संबंधी साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

ब्रिटेन की यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विस्तृत जी7 प्लस 3 विदेश मंत्रियों की बैठक के पहले पटेल से विचार-विमर्श किया। बातचीत के बारे में उन्होंने बताया कि आव्रजन और लोगों के आवागमन संबंधी समझौते से वैधानिक यात्रा और प्रतिभावान लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाया जाएगा।

इस समझौते से दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच होने वाली शिखर वार्ता के कुछ समय पूर्व हुए इस समझौते से आपसी संबंधों को और गति मिलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version