टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और हर उम्र के लोगों का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इतना ही नहीं इस शो के हर कलाकार ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है। लेकिन पिछले कई सालों से दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) शो से नदारद हैं और शो में उनकी वापसी को लेकर पिछले से ही काफी चर्चाओं हो रही हर कोई ये जानना चाहता है कि टप्पू की मम्मी यानी दया बेन कब वापस आएंगी । हर किसी के मन में ये सवाल भी है और उनका इंतजार भी । लेकिन अब उनकी वापसी के लेकर शो प्रोड्यूसर ने चुप्पी तोड़ी है और फैंस को एक क्लिय कट आंसर दे दिया है।

आपको बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बिना दयाबेन (Dayaben) के काफी समय से ऑन एयर हो रहा है। जिसके चलते दर्शकों के मन में काफी सवाल थे कि दया बेन कहां गईं, शो में उनकी वापसी कब होगी और भी ऐसे कई सवाल थे जो लोग पूछ रहे थे। अब हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि “हम अभी भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अगर वो शो छोड़ना चाहती हैं तो हम उसके लिए भी तैयार हैं” असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर आगे कहा- ” मुझे लगता है मुझे ही दयाबेन बन जाना चाहिए। दयाबेन की वापसी को लेकर सवाल कई सालों से पूछे जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि- ” मेकर्स दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अगर एक्ट्रेस शो छोड़ने की अपनी इच्छा जाहिर करती हैं तो शो नई दयाबेन से साथ आगे बढ़ेगा, फिल्हाल हम अभी भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं”

असित मोदी ने आगे कहा कि-” इस महामारी के दौर में मुझे लगता है कि दया की वापसी और पोपटलाल की शादी ज्यादा जरूरी नहीं है, और भी कई जरुरी समस्याएं हैं जो इस समय मैटर करती हैं”

आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि-” इस समय में हमे सेफ्टी प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखकर शूटिंग करनी है ताकि किसी की रोजमर्रा पर असर ना पड़े, साथ ही बायो बबल काफी इफेक्टिव है अगर हमे उसके लिए परमिशन मिल जाती है तो मैं उस फॉर्मेट में काम करना चाहूंगा”

इसके अलावा उन्होंने शो में नट्टू काका की वापसी पर कहा कि – “वो वरिष्ठ नागरिक हैं और अपनी बीमारी से उबर चुके हैं, लेकिन महामारी के कारण मुझे लगता है कि उन्हें घर पर रहना चाहिए और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए”

मालूम हो कि दिशा ने 2017 में मैटरनिटी लीव के लिए शो से ब्रेक लिया था। इसके बाद से ही वो शो में वापस नहीं आई हैं। दिशा अपने अनोखे अंदाज़ में डायलॉग बोले जाने के लिए काफी दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं और फैंस चाहते हैं कि शो में दिशा की ही वापसी हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version