आज पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है। इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गयी है, जिसमें बच्चों के संक्रमित होने की बात कही गयी है। इसी को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2 से 18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड वैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की थी, जिसे भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बता दें कि भारत में अभी तक जिन दो कोविड वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दोनों का 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को पर ही इनका क्लीनिकल ट्रायल किया गया है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लोगों को लगाई जा रही हैं। ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी से पहले बच्चों पर ट्रायल को मंजूरी देना बड़ा फैसला माना जा रहा है।
2-18 आयुवर्ग को भी जल्द लग सकेगा टीका, ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को मिली मंजूरी
Previous Articleझारखंड में कोरोना के 7531 मरीज हुए स्वस्थ, 4365 नए केस मिले
Related Posts
Add A Comment