IPL 2021: आईपीएल 2021 में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद मंगलवार को उसे स्थगित करने का फैसला लिया गया. इस सीजन आईपीएल में 29 मैच खेले गए, लेकिन कई ऐसे मुकाबले रहे, जिसने क्रिकेट के रोमांच को डबल कर दिया. चलिए जानते हैं उनके बारे में….
1. चेन्नई बनाम मुंबई के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का मैच नंबर 27
इस साल के सर्वश्रेष्ठ मैच में रहा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का मैच नंबर 27. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. चेन्नई के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने जबरदस्त स्ट्राइक के साथ 27 गेंदों पर 72 रनों का पारी खेली. वहीं 219 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही.
10वें ओवर की समाप्ति पर मुंबई ने तीन विकेट गंवाकर 81 रन बनाए. लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने सीएसके के खिलाफ 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को चार विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में पोलार्ड ने दिखाया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक क्यों हैं. इस मुकाबले को शायद ही क्रिकेट फैंस कभी भूल पाएं.
2. दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का मैच नंबर 20
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 20वां मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए और सनराइजर्स को जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों में सिर्फ 4 रन की जरूरत थी. लेकिन वह केवल तीन रन ही बना पाई. इस मैच में केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और रबाडा ने आखिरी ओवर फेंका. दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने सुपर ओवर फेंका और सिर्फ 7 रन दिए, जबकि ऋषभ पंत और शिखर धवन ने राशिद खान के ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसी के साथ दिल्ली ने ये मैच अपने नाम कर लिया.
3. दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का मैच नंबर 22
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 में 22वां मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए एबी डेविलियर्स की शानदार पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस की साझेदारी के दम पर दिल्ली ने वापसी की. स्टोइनिस के आउट होने के बाद हेटमायर ने रनों की गति को तेज किया. दिल्ली को जीत के लिए अंतिम ओवर में 14 रन चाहिए थे. आरसीबी की तरफ से आखिरी ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका और उन्होंने सिर्फ 12 रन दिए और दिल्ली अंत में 1 रन से हार गई. सिराज इस मैच के हीरो रहे.