IPL 2021 के सबसे हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 4 विकेट से हराया. मुकाबले में दोनों ओर से तूफानी बल्लेबाजी हुई. दोनों ओर से बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के होश उड़ाए. लेकिन, जीत अंतत: मुंबई इंडियंस की हुई क्योंकि कायरन पोलार्ड ( Kieron Pollard) का पावर सब पर भारी पड़ गया. लेकिन, उससे भी बड़ी चीज मैच के बाद देखने को मिली. पोलार्ड ने अपने पावर से धोनी के सुपर किंग्स को सिर्फ हराया नहीं बल्कि बाकी टीमों को चेतावनी भी दी है.

दिल्ली में खेले मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए. इसमें डुप्लेसी और मोईन अली की ताबड़तोड़ फिफ्टी के अलावा अंबाती रायुडू के सिर्फ 27 गेंदों पर ठोके 72 रन की बड़ी भूमिका रही. मुंबई इंडियंस ने IPL में कभी भी 200 प्लास का टारगेट चेज नहीं किया था. ऐसे उसकी जीत पर संदेह था. ये संदेह सच की शक्ल भी एक वक्त लेता दिखा, जब रोहित, सूर्यकुमार और डीकॉक के डगआउट लौटने के बाद स्थिति चरमराती दिखी. लेकिन, कायरन पोलार्ड के इरादे कुछ और ही थे. लोगों का संदेह सच में बदला जरूर लेकिन मुंबई की हार के तौर पर नहीं बल्कि एक बड़ी जीत की शक्ल में. अपने खिलाफ बने सबसे बड़े स्कोर को मुंबई इंडियंस ने मुकाबले की आखिरी गेंद पर चेज कर लिया. ये पहली बार था जब उसने 200 प्लस का टोटल चेज किया था और ये संभव हुआ था कायरन पोलार्ड की वजह से.

पोलार्ड के पावर से धोनी की टीम हारी

पोलार्ड का पावर मैच में कुछ ऐसा दिखा की धोनी के लिए उसे रोक पाना मुश्किल हो गया. पोलार्ड ने सिर्फ 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. ये धमाका पोलार्ड ने करीब 256 की स्ट्राइक रेट से किया था, जिसने मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स पर फतह दिला दी. इस रन चेज को देखने के बाद रोहित शर्मा भी आश्चर्य में पड़ गए. रोहित के मुताबिक उन्होंने ऐसा रनचेज पहले नहीं देखा.

धोनी को हराया, बाकी टीमों को डराया

धोनी के सुपर किंग्स को हराने के बाद सुपर हीरो बने कायरन पोलार्ड का एक वीडियो मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम से वायरल हो रहा है, जिसमें पोलार्ड बाकी टीमों को एक तरह से चेताते दिख रहे हैं. वीडियो में पोलार्ड को साफ साफ ये कहते देखा जा सकता है कि लोग उनकी टीम को चुका हुआ न मानें. और, जो प्रदर्शन उन्होंने CSK के खिलाफ किया है वो आगे भी बरकरार रखेंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version