भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर जमे हुए हैं. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर जगह बना ली है. वे पहले सातवें नंबर पर थे. उनके रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के हेनरी निकल्स के बराबर 747 अंक हैं. लेकिन दशमलव के आधार पर पंत इन दोनों से आगे छठे नंबर पर हैं. यह उनकी बेस्ट रैंकिंग है. रोहित आठवें नंबर पर हैं. अभी बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-10 का हिस्सा हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को घाटा हुआ है. वे छठे से नौवें नंबर पर आ गए हैं. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में पहली ही गेंद पर जीरो रन पर आउट होने का नुकसान हुआ.

वहीं श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग के बूते टॉप-10 के करीब आ गए हैं. वे ताजा रैंकिंग में चार स्थान की छलांग के साथ 11वें नंबर पर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही 66 रन की पारी भी खेली थी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज हैं. करुणारत्ने साल 2019 में टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. अगस्त 2019 में वे छठे स्थान पर थे. उनके अलावा श्रीलंका के बाकी बल्लेबाजों को भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है. निरोशन डिकवेला 31वें, ओशाडा फर्नांडो 58वें और लाहिरु थिरिमाने 60वें नंबर पर आ गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version