सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील वापस ले ली. उच्च न्यायालय ने नारद रिश्वत मामले में टीएमसी के तीन नेताओं सहित चार नेताओं को नजरबंद रखने की अनुमति दी थी. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह टिप्पणी की गई थी कि यह बेहतर होगा अगर सीबीआई टीएमसी के चार नेताओं को घर में नजरबंदी का अपील वापस ले लेती, क्योंकि यह केस कोलकाता हाईकोर्ट के पांच सदस्यीय बेंच में लंबित है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम मामलों के तथ्यों पर कोई आदेश नहीं देना चाहते हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट में पांच सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. सभी पक्ष वहीं पर अपनी बातें रखें.
इससे पहले, सीबीआई की तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल से सुप्रीम कोर्ट ने यह पूछा कि आप किस आदेश को चुनौती दे रहे हैं? अगर आपको जस्टिस बनर्जी के आदेश से समस्या नहीं, तब तो अंतिम जमानत मिल जाना चाहिए? कोर्ट ने अभिषेक सिंघवी और सिद्धार्थ लूथरा से पूछा कि वह किन आरोपियों के लिए पेश हुए हैं.