रांची। कार्मिक-प्रशासनिक सुधार विभाग ने दो सीओ शशिभूषण वर्मा और सुनीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। सीओ शशिभूषण वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने गिरिडीह के सरिया मौजा के बड़की सरिया में गैरमजरूआ खाता-प्लॉट को बदल करके अवैध रूप से रैयतों के नाम नामांतरित कर दिया। इसी तरह सीओ सुनीता कुमारी पर भी गिरिडीह के बड़की सरिया के तीन प्लॉट को आॅनलाइन कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण किया गया। बगोदर के एसडीएम ने मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद 25 मार्च को मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया था। इसके बाद कार्मिक विभाग ने उक्त कार्रवाई की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version