प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की रणनीति को लेकर जिलाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ 10 जिलों के डीएम और राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बैठक में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। हमारा अपमान किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बैठक में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। हमारा अपमान किया गया है। उन्होंने कहा, यदि राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया। बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए।
ममता ने आरोप लगाया कि सिर्फ बीजेपी के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया गया। सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे, किसी ने कुछ नहीं कहा। हमको वैक्सीन की डिमांड रखनी थी, लेकिन बोलने ही नहीं दिया गया। यह एक कैजुअल मीटिंग थी।