रांची।  देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि  पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें नमन और  श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि  प्रधानमंत्री के रूप में देश के चहुंमुखी विकास और प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । वे जन- जन के नेता थे ।
उन्होंने कहा कि देश और देशवासियों का हित  उनके लिए हमेशा सर्वोपरि रहा । लोगों के कल्याण के लिए कई  योजनाएं शुरू की तो  प्रधानमंत्री पद पर रहने के दरमियान उन्होंने जो राष्ट्रीय नीतियां बनाई उससे वैश्विक स्तर पर भारत को एक अलग पहचान और मजबूती मिली। देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी को शत -शत नमन ।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version