गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और कई निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ओपीडी, आपातकालीन कक्ष (इमरजेंसी वार्ड), दंत चिकित्सालय, जन औषधि केंद्र, एसएनसीयू (एसएनसीयू) और वार्ड का भ्रमण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में एक साथ अधिक संख्या में मरीजों की उपस्थिति को देखते हुए पंजीकरण और परामर्श की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्‍त ने कहा कि डॉक्टरों और नर्सों की ड्यूटी रोस्टर सूची को अस्पताल भवन के बाहर प्रदर्शित किया जाए, ताकि आमजन को ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी रहे। अस्पताल परिसर में सीपेज की समस्या को दूर करने के लिए तुरंत सुधार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने डीएस कार्यालय के समक्ष पार्किंग शेड निर्माण कराने का भी निर्देश दिया, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों एवं आगंतुकों को सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की स्वच्छता, समय पर सेवा देने और मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी निर्देशों का जल्द पालन करने को कहा। इस अवसर पर सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version