नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम पर 9 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इनमें छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गोवा, अंडमान व निकोबार, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दादर व नागर हवेली, लद्दाख, पुडुचेरी शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने ब्लैक फंगस के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि इसकी दवाई के उत्पादन को बढ़ाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जिन राज्यों में वैक्सीनेशन का काम अच्छा चल रहा था, अब इस कार्य की गति कम हो गई है। इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने की आवश्यकता है। देश में अब 30 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं। यह संख्या लगातार घट रही है। आज रिकवरी रेट 87.5 प्रतिशत है और आज आठवां दिन है, जब रिकवरी ज्यादा है और नए मामले कम है।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ रहे हैं। सभी राज्यों को विशेषज्ञों के माध्यम से सभी संबंधिक जानकारियां भेजी जा रही हैं। इसकी दवाई के उत्पादन को बढ़ाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी लहर की संभावना भी व्यक्त की जा रही है, जिसमें बच्चों के प्रभावित होने की बात की जा रही है। वायरस दिनों दिन स्वरूप बदल रहा है, इसलिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। बच्चों के लिए एक्सपर्ट की सहायता से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version