बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा। एलोपैथ के खिलाफ दिये गये विवादति बयान पर रामदेव पीछे हटते के बजाये और आक्रामक होते जा रहे हैं। वे लगातार एलोपैथ के खिलाफ बयान दे रहे हैं और सवाल पर सवाल कर रहे हैं। आईएमए से 25 सवाल पूछे जाने के रामदेव ने आज आमिर खान के एक टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। जो अब वाइरल भी होने लगा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फार्मा कंपनियों और डॉक्टरों की सांठगांठ के चलते ‘मोनोपली’ के कारण जरूरतमंद को कई गुना अधिक कीमत पर दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वीडियो में समझाया जा रहा है कि जेनरिक दवा डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही दवाओं से कितनी सस्ती होती है फिर भी मरीज को महंगी दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। रामदेव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इन मेडिकल माफियाओं में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें’।
बता दें कि एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर अपने बयानों को लेकर रामदेव सोशल मीडिया पर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। आईएमए ने रामदेव के खिलाफ 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस भी जारी कर चुका है।