दिल्ली | गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा किया है। अपनी चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि लाल किले पर कब्जा करने और इसे तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के लिए एक साइट में बदलने की साजिश थी।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि 3,224 पन्नों की लंबी चार्जशीट में दावा किया गया है कि 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों की गयी हिंसा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी। देश और विदेशों में केंद्र की छवि खराब करने के लिए ही गणतंत्र दिवस का दिन चुना गया। सूत्रों ने आगे उल्लेख किया कि पुलिस ने चार्जशीट के साथ हरियाणा और पंजाब में ट्रैक्टरों और ट्रॉली की खरीद की संख्या में वृद्धि दशार्ने वाले आंकड़े पेश किए हैं।
बता दें कि 26 जनवरी को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसान पुलिसकर्मियों से भिड़ गये थे। झड़प के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले में घुस गए थे और धार्मिक झंडा भी फहराया गया था। गौरतलब है कि इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा, स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस थाने द्वारा 48 मामले दर्ज किये गये हैं। इन मामलों में करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।