केआरके को भारी पड़ा फिल्म राधे की बुराई करना
ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म राधे को मिला जुला रिव्यू मिला है। आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने पहले दिन 108 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ये सलमान खान की किसी भी फिल्म को देश में मिली अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने देश में ‘पे पर व्यू’ के जरिए फिल्मों की रिलीज पर भी कामयाबी की मोहर लगा दी है। लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि इस फिल्म की वजह से सलमान खान को खूब ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर राधे को लेकर कई तरह के मीम्स भी बन रहे है।
दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा
सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों की नेगेटिव रिव्यू आयी है जिससे यह पता चलता है कि राधे फिल्म कई लोगों को अच्छी नहीं लगी। इसमें से एक कमाल आर खान भी हैं। उन्होंने ट्वीट कर ‘राधे’ की काफी बुराई की थी। अब खबर है कि सलमान खान की लीगल टीम ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
केआरके ने ट्वीट पर इस खबर की जानकारी दी है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सलमान खान ने राधे के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा।’